Sarojini Nagar Market: दिल्ली की बड़ी बाजारों में शुमार सरोजिनी नगर मार्केट अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में है। यहां पर अतिक्रमण और रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वालों से यहां के दुकानदार और ग्राहक काफी परेशान हैं। पिछले दिनों तत्कालीन डीएम की सख्ती के बाद लगभग एक महीने तक काफी राहत रही, लेकिन उनके तबादले के बाद फिर से वही हाल हो गया है। 

रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ शिकायत

सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की तरफ से पुलिस, प्रशासन और एनडीएमसी से अतिक्रमण और रेहड़ी पटरी वालों को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। हालांकि बीते दिनों सरोजिनी नगर में समस्याओं को लेकर, जनजागरण चलाया गया था। इसके बाद नई दिल्ली के तत्कालीन डीएम रवि झा ने मार्केट का मुआयना किया था। इसके बाद दुकानदारों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उन्हें दूर करने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें:  AAP के साथ बड़ा खेल करने की तैयारी में बीजेपी, महिलाओं के लिए कर सकती है ये बड़ा ऐलान

रेहड़ी पटरी वालों पर शिकंजा

आदेशों के बाद एनडीएमसी और पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई और रेहड़ी पटरी वालों पर शिकंजा कसा गया। इसके बाद हालातों में थोड़ा सुधार आया, लेकिन अब एक बार फिर बाजार में रेहड़ी पटरी वालों ने कब्जा कर लिया है। इसके कारण दुकानदार पुलिस-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। 

क्या बोले मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

इस मामले में मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि बाजार आने का रास्ता मेट्रो से लगभग 400 मीटर है, लेकिन रेहड़ी पटरी वाले उन्हें मेट्रो स्टेशन के बाहर ही घेर लेते हैं। इससे ग्राहक उनसे ही सामान ले लेते हैं और दुकानदारों को काफी नुकसान होता है। इसके अलावा दुकान के सामने सामान लेकर खड़े हो जाते हैं, इससे दुकानों के सामने से निकल पाना भी मुश्किल हो जाता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से केबल चोरी: आज देरी से चल रही Delhi Metro

रेहड़ी पटरी वालों और बाडी हाकर्स पर शिकंजा

दुकानों के सामने से हटने की बात कहने पर कई बार झगड़े की नौबत आ जाती है। मार्केट में आने वाली महिलाओं को भी इन लोगों के कारण असुरक्षा होती है। हाल ही में दिल्ली में दो जगह हुए ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए बाजारों से अतिक्रमण और रेहड़ी पटरी वालों के साथ ही बाडी हाकर्स पर भी शिकंजा कसा गया था। इसके बाद अब मार्केट एसोसिएशन की शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी लगवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, प्रवेश रतन ने थामा आप का हाथ