Security Breach At Delhi Airport: रिपब्लिक डे के दौरान देश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट के बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। एक शख्स नशे की हालत में एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे तक पहुच गया। हालांकि, जैसे ही इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया। उन्होंने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सीआईएसएफ कांस्टेबल निलंबित

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। नशे में धुत पाए गए घुसपैठिए को सबसे पहले शनिवार रात करीब 11:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट ने रनवे पर देखा था। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया, जिसने सीआईएसएफ को घुसपैठिए का पीछा करने को पकड़ने का निर्देश दिया। हरियाणा के रहने वाले इस शख्स को सीआईएसएफ कर्मियों ने पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इसकी पहचान इमाम के रूप में हुई है।  

पूछताछ शुरू की गई

अर्धसैनिक बल ने एयरपोर्ट परिसर में हुई सुरक्षा चूक की जांच करना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है। सीआईएसएफ आईजीआई एयरपोर्ट को आतंकवाद विरोधी सुरक्षा कवच देती है और इसकी दीवार फांदकर दाखिल होना। बड़ी ही चिंता का विषय है। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन सोमवार यानी आज बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Airport Advisory: घने कोहरे का उड़ानों पर असर, ट्रेन की रफ्तार पर भी लगा ब्रेक, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

हिंडन एयरबेस के पास मिला गड्ढा 

वहीं, बीते साल गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस और एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई थी। यहां पर एयरबेस के नजदीक एक गड्ढा मिला था। इसके माध्यम से सुरंग बनाने का प्रयास किया गया था। स्थानीय पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और जांच-पड़ताल में जुट गई थी। वहीं, गड्ढे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।