Delhi News: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के एक सनसनीखेज हत्या के मामले को स्पेशल स्टाफ टीम ने सुलझा लिया है। इस सिलसिले में 22 वर्षीय यासीन निवासी न्यू सीलमपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी चार अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल पाया गया है।

तीन राउंड की थी फायरिंग

डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार, 26 मार्च को शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद क्षेत्र में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। घायल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक का नाम 22 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी गैस गोदाम रोड, शास्त्री पार्क पता चला। वह चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करता था। घटनास्थल पर दो खोखे और एक कारतूस भी पुलिस को मिला था।

शिकायतकर्ता सोहेल खान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले इशरत से हुई थी। उनकी करीब डेढ़ साल की एक बेटी है। नवंबर 2023 में उनका तलाक हो गया। इशरत यूपी के गाजियाबाद में कौशांबी के एक बार में काम करती हैं। इशरत आजकल यासीन से शादी करना चाहती थी। आधी रात सोहेल और उसके दोस्त मुस्तकीम ने इशरत से मिलने का फैसला किया, तो उन्होंने यासीन और इशरत को एक साथ पाया। यासीन को सोहेल का इशरत के पास बार-बार आना पसंद नहीं था।

इसी मुद्दे पर उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसमें यासीन ने लगभग तीन राउंड फायरिंग कर दी। मेन टारगेट सोहेल इसमें बच गया, जबकि मुस्तकीम के सीने में गोली लग गई। गोली चलाने के बाद यासीन मौके से भाग गया था। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। हाल ही में पीली मिट्टी, वेलकम इलाके में छापेमारी के बाद यासीन को पकड़ लिया गया।