Logo
दिल्ली देहात के समाजसेवी तरुण यादव और उनकी पत्नी, निर्दलीय पार्षद मीणा यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। यह कदम पार्टी के ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ को मजबूत करेगा? जानने के लिए पढ़ें यह पूरी रिपोर्ट

Tarun Yadav and Meena Yadav joined AAP: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजधानी की राजनीति में हलचल तेज होती जा रही है। अलग- अलग दलों के नेता नई राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए अपनी पार्टी बदल रहे हैं। यह घटनाक्रम चुनावी समीकरणों को नया रूप देने का संकेत देता है। इसी क्रम में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी को एक बड़ा संबल मिला है। दिल्ली देहात के प्रसिद्ध समाजसेवी तरुण यादव और उनकी पत्नी, निर्दलीय पार्षद मीणा यादव, पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

यह ऐलान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में किया गया। बता दें कि तरुण यादव, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र में उनके सामाजिक कार्यों और विकासशील दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, ने AAP की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। वहीं, मीणा यादव, जो अपने क्षेत्र में जनसेवा और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं, अब AAP के मंच से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।  

क्या AAP के लिए हो सकती है बड़ी उपलब्धि?

AAP ने दिल्ली में अपनी स्थिति को मजबूत करने और हर वर्ग तक पहुंच बनाने के लिए यह अहम कदम उठाया है। तरुण यादव और मीणा यादव का पार्टी में शामिल होना, ग्रामीण इलाकों में AAP की पकड़ को और मजबूत करेगा। वहीं, सांसद संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली के विकास और जनता के सशक्तिकरण के लिए आम आदमी पार्टी के परिवार में हर योग्य नेता का स्वागत है। तरुण यादव और मीणा यादव के अनुभव और नेतृत्व से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। 

ये भी पढ़ें: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल को लेकर कही ये बात

दिल्ली चुनाव में क्या है नया समीकरण?

AAP लगातार दिल्ली के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। दिल्ली देहात जैसे क्षेत्रों में यादव परिवार की सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए, यह कदम चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। तरुण यादव ने AAP में शामिल होने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली का जो विकास हुआ है। हम भी अब इस बदलाव का हिस्सा बनकर दिल्ली को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।

विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर AAP की रणनीति अब और स्पष्ट हो रही है। पार्टी नए चेहरों और अनुभवी नेताओं को जोड़कर चुनावी मोर्चे पर मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है। तरुण यादव और मीणा यादव जैसे नेताओं का शामिल होना इस बात का संकेत है कि AAP स्थानीय और क्षेत्रीय मुद्दों को प्राथमिकता देकर दिल्ली की जनता का भरोसा जीतना चाहती है। तरुण और मीणा यादव का AAP में शामिल होने पर यह देखना दिलचस्प होगा कि यादव परिवार के समर्थन से आम आदमी पार्टी दिल्ली के देहात क्षेत्रों में कितनी सफलता हासिल करती है।

ये भी पढ़ें:  बस मार्शल के मुद्दे पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का BJP और LG पर हमला, बोले- दोनों मिलकर रच रहें षड्यंत्र

5379487