Karva Chauth 2024: करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। पत्नियां पूरा दिन निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी आयु के साथ उनकी समृद्धि की कामना करती हैं। ऐसे में पतियों को भी अपनी पत्नियों के लिए कुछ खास करना चाहिए। दरअसल, हर पत्नी को अपने पति से प्यार और सम्मान की अपेक्षा होती है। अगर इसमें उपहार को भी शामिल कर लिया जाए तो पत्नियों के चेहरे की खुशियां देखने लायक होती हैं। उपहार ही होता है, जो कि हार को भी जीत में बदल देता है।

अगर आप भी इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली के पास ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप धूमधाम से करवा चौथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। आगे जानिये कैसे...

करवा चौथ 2024 पर पत्नी को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं

पत्नी हो या प्रेमिका, हर किसी को लॉन्ग ड्राइव पर जाना बेहद पसंद आता है। करवा चौथ पर आपको अपनी पत्नी को भी लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहिए। दिल्ली के पास ऐसी जगह है, जहां ड्राइव के साथ ही स्वादिष्ट खाने से लेकर शॉपिंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं। बात कर रहे हैं मुरथल की, जो कि दिल्ली से करीब 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह ऐसी जगह है, जो हर किसी को पसंद है। नीचे जानिये इस जगह की खासियत...

व्रत खुलवाने के बाद पत्नी को मुरथल के पराठे खिलाएं

पत्नी ने पूरा दिन निर्जला व्रत रखा है, तो आपका फर्ज है कि किसी अच्छे रेस्टोरेंट या ढाबे पर पत्नी को ले जाकर स्वादिष्ट खाना खिलाएं। स्वादिष्ट खाने की बात है, तो फिर मुरथल गांव के अलावा कोई बेहतर विकल्प नहीं है। मुरथल में एक से बढ़कर एक कई रेस्टोरेंट और ढाबे हैं। अमरीक सुखदेव ढाबा तो दुनिया के सबसे बेस्ट ढाबों में गिना जाता है।

इसके अलावा मन्नत रेस्टोरेंट, हवेली रेस्टोरेंट, रेशम ढाबा, पहलवान ढाबा, गरम धरम ढाबा समेत कई जाने माने ढाबे हैं। यहां शुद्ध सफेद मक्खन के साथ परोसे जाने वाले पराठों का स्वाद लेने के लिए तो दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। वीकेंड पर तो दिल्लीवालों की भी भारी भीड़ उमड़ी रहती है। ऐसे में इस करवा चौथ को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आपको मुरथल की ट्रिप प्लान कर लेनी चाहिए।

करवा चौथ पर खाना खिलाने के बाद दें उपहार
मुरथल में करवा चौथ पर पत्नी के लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं।

मुरथल स्वादिष्ट खाने के साथ ही रोमांचक गतिविधियों के लिए भी खासा प्रसिद्ध है। यहां के बड़े रेस्टोरेंट्स और ढाबों के पास बच्चों के लिए झूले लगे हैं, वहीं खरीदारी के भी ढेरों ऑप्शन है। अपनी पत्नी को खाना खिलाने के बाद उनकी पसंद की खरीदारी कराएं।

यहां आर्टिफिशयल ज्यूलरी से लेकर ड्रेस और जूतियों से लेकर मेकअप तक तमाम खरीदारी करा सकते हैं। मुरथल के आचार का स्वाद कभी भूलाया नहीं जा सकता। ऐसे में घर वापस आते समय यहां का आचार ले जाना न भूलें। यह आचार आपको लंबे समय तक करवा चौथ की इस ट्रिप की भी याद दिलाता रहेगा।

ये भी  पढ़ें : ड्रीम डेट के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक रेस्टोरेंट, खाने-पीने का खर्चा 2000 से कम आएगा