Delhi News: बीते काफी दिनों से राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। इसके कारण दिल्ली में चलने वाले वाहनों पर भी नकेल कसी जा रही है। गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए परिवहन विभाग एक्शन मोड में है। एक तरफ दिल्ली के बॉर्डरों पर स्पेशल टीम तैनात की गई है, ताकि ग्रैप 4 के बाद लागू किए गए नियमों का उल्लंघन न किया जा सके। दूसरी तरफ शहर के अंदर भी ट्रैफिक पुलिस और स्पेशल टीमें जमकर लोगों के चालान कर रही है और गाड़ियां भी जब्त कर रही है।

एक्शन मोड में स्पेशल टीमें

स्पेशल टीमें परिवहन नियमों और 16 दिसंबर से दोबारा लागू हुए ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित गाड़ियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर लगे कैमरों की मदद से भी कार्रवाई की जा रही है। इस महीने 8220 गाड़ियों का चालान कट चुका है और 4188 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें: NDMC ने 150 से ज्यादा स्मार्ट पार्किंग समेत इन योजनाओं को दी मंजूरी, शहरी आर्ट और डिजाइन के लिए बनेगी नई कमेटियां

नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन जब्त

बता दें कि 1 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच दिल्ली में पेट्रोल की 15 साल पुरानी गाड़ियां और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियां चलाना मना है। इसके अलावा ग्रैप 4 में पेट्रोल इंजन के बीएस 3 वाली गाड़ियां और डीजल की बीएस-4 गाड़ियां नहीं चलाई जा सकती हैं।

खबरों की मानें तो दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली डीजल की 10 साल पुरानी 153 गाड़ियां जब्त की गई हैं। वहीं 15 साल पुराने 3273 टू व्हीलर और 496 थ्री व फोर व्हीलर वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अलावा परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाली 70 निजी बसें, 83 ओवरलोडिंग कर रहे हैवी मालवाहक और 113 मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन भी जब्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 4188 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं। 

अवैध पार्किंग के खिलाफ एक्शन

वहीं बीते 20 दिनों में 8220 चालान काटे जा चुके हैं। इन चालानों के जुर्माने के रूप में 5 करोड़, 98 लाख, 8 हजार 618 रुपए वसूल किए गए। इसमें बिना वैलिड पीयूसी के चल रही 2235 गाड़ियों के चालान किए गए, अवैध पार्किंग में खड़े 2989 वाहनों का चालान किया गया और 2996 लेन वायलेशन कर रहे वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान लगभग 500 गाड़ियां जब्त की गईं। 

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर बाधित रहेगी सेवा, 10 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत!

बॉर्डरों की जांच के लिए नौ टीमों का गठन

CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) की तरफ से परिवहन विभाग को दिल्ली में प्रदूषण रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर बॉर्डर पर निगरानी के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग के जॉइंट कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में नौ टीमों का गठन किया गया। ये टीमें गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और लामपुर बॉर्डर पर सरप्राइज विजिट कर रही हैं।

इस दौरान प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और नजर रखी जा रही है कि इन बॉर्डरों पर तैनात टीमें अपना काम सही ढंग से कर रही हैं या नहीं। इसके अलावा सभी बॉर्डरों पर नजर रखी जा रही है कि जरूरी वस्तुओं के अलावा कोई अन्य मालवाहक वाहन दिल्ली में प्रवेश न कर सकें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण का कहर: लगातार जहरीली हो रही राजधानी की हवा, इन 10 इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI