Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उन्होंने जेल से बाहर आकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से कहा 'आजाद मनीष सिसोदिया' का आपको नमस्कार। 

उन्होंने कहा कि मैं 17 महीने तक जेल में नहीं रहा। बल्कि, आप लोग भावनात्मक रूप से मेरे साथ रहे हैं। आज मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने संविधान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुंह पर एक तमाचा मारा है। आज मेरा रोम-रोम बाबा साहेब के प्रति ऋणी हो गया है। मैं उनका ऋण कैसे चुकाऊंगा।  उन्होंने कहा कि वह संविधान और बाबा साहेब के जीवन भर ऋणी रहेंगे।

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। उनके साथ आप सांसद संजय सिंह और जल मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। यहां उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। 

देखें वीडियो 

 

इन शर्तों पर मिली मनीष सिसोदिया को जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कई शर्तों पर जमानत दी है। कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया को 10 लाख रुपये का मुचलका देना होगा। इसके साथ ही उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे। इसके अलावा मनीष सिसोदिया को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। मनीष सिसोदिया को हर सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी देनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए कहा कि वह समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके भागने की आशंका नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि मामले में ज्यादातर सबूत भी जुटाए जा चुके हैं, इसलिए उनके साथ छेड़छाड़ करने की भी कोई संभावना नहीं बनती। हालांकि, गवाहों को प्रभावित करने या डराने के मामले में उनपर शर्तें लगाई जा सकती हैं।

मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट मे दिया था ये तर्क
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी दोनों केस में मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मनीष सिसोदिया के वकील की तरफ से तर्क देते हुए कहा गया है कि वह 16 महीने से जेल में हैं, लेकिन केस अभी तक आगे नहीं बढ़ पाया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पहले 11 जुलाई को होनी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद मामले की सुनवाई 16 जुलाई को हुई और इस दौरान कोर्ट ने दोनों जांच एजेंसियों को नोटिस जारी किया और फिर मामले को 29 जुलाई के लिए लिस्ट किया था। हालांकि, 29 जुलाई को ईडी के वकील की दलील के बाद इस मामले को दोबारा से सूचीबद्ध किया गया। इसके बाद 5 अगस्त को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनी और अगली तारीख 9 अगस्त यानी आज शुक्रवार तय की।

पिछले साल हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद ईडी ने भी सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया और ईडी ने सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को अरेस्ट कर लिया।

हाईकोर्ट के आदेश की दी चुनौती
मनीष सिसोदिया ने 21 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसमें उनकी दूसरी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री कथित शराब नीति घोटाले के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामलों में जमानत मांग रहे हैं।