Logo
Swati Maliwal in Kalkaji: दिल्ली की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक बार फिर एक्शन में नजर आईं। वो दिल्ली की मुख्यमंत्री की विधानसभा कालकाजी पहुंची। वहां के हालातों को देखते हुए उन्होंने सीएम पर निशाना साधा।

Swati Maliwal in Kalkaji: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल अपनी ही पार्टी की बैंड बजाती नजर आती हैं। वे अक्सर दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा में जाकर वहां के हालातों को लेकर दिल्ली सरकार को घेरती रहती हैं। इस बार वे दिल्ली की कालकाजी विधानसभा पहुंचीं, जो आतिशी की विधानसभा है। दौरे के बाद स्वाति ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी पर जमकर निशाना साधा है।

स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दिखाया आईना

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये सीएम आतिशी मार्लेना की विधानसभा कालकाजी का हाल है। आतिशी खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री भी हैं, तब इलाके का ये हाल है। आतिशी ने पूरे इलाके का नाश कर रखा है। सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं और हर दिन लोग घायल हो रहे हैं। लोग नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। सीएम 1 और सीएम 2 ने वादा किया था कि दिवाली तक दिल्ली को चमका देंगे। पहले एक बार अपने इलाके में झांककर देखा और उसके बाद दिल्ली की बात करना।

 

वीडियो में नाराज नजर आईं स्वाति मालीवाल

इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे दिल्ली की मुख्यमंत्री के प्रति काफी नाराज नजर आईं। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से भी बातचीत की। उन लोगों ने अपनी परेशानी शेयर कीं और वहां अक्सर घटने वाली घटनाओं का जिक्र किया। लोगों ने कहा कि विधायक से मिलने जाते हैं, लेकिन वो मिलती ही नहीं। बता दें कि इससे पहले भी स्वाति जनकपुरी, बुराड़ी जैसे कई इलाकों का दौरा कर चुकी हैं और उन मुद्दों पर भाजपा को घेर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: बस मार्शल पर फिर राजनीति शुरू, सचदेवा बोले आतिशी गुमराह करना बंद करें

'मुख्यमंत्री होते हुए भी उनके क्षेत्र का हाल-बेहाल'

स्वाति ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि आज के समय में दिल्ली का हाल बेहद खराब है, चाहे वो दिल्ली की अमीर कॉलोनी हो, या गरीब। हर जगह सड़कें टूटी हुई हैं, जलभराव है और साथ ही कूड़ों के पहाड़ इकट्ठे हैं। आज कालकाजी विधानसभा गई, जो मुख्यमंत्री आतिशी की विधानसभा है। वहां सड़कें टूटी हुई हैं। बच्चे और बुजुर्ग गिर रहे हैं और उन्हें चोटें आ रही हैं।

कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए, तो एंबुलेंस अंदर आना तो दूर की बात है। गाड़ियां तक अंदर नहीं आती। मैं पिछले बीस सालों से दिल्ली में जमीनी स्तर पर काम कर रही हूं, लेकिन आज तक ऐसे हाल नहीं देखे कि मुख्यमंत्री, जो खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं और उनके ही क्षेत्र का इतना बुरा हाल है।

 

'रोज-रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ बोलना करें बंद'

रोज-रोज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़े-बड़े झूठ बोलती हैं, वो बंद करे दें। अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलें और उनका दर्द समझें। उनकी समस्या में उन्हें ढांढस बंधाएं और उस इलाके में काम करें। अगर वो अपने क्षेत्र में ही काम नहीं कर सकतीं, तो पूरी दिल्ली को कैसे संभालेंगी। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: केजरीवाल की एक और सियासी चाल, पहले बुजुर्गों को पेंशन...अब महिलाओं के लिए किया ऐलान

5379487