Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगा रही है। इसी बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। किदवई नगर में आयोजित 'महिला सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जिस महिला की ओर इशारा करते हुए उनका वोट कटने का दावा किया था। उसी महिला ने बयान दिया है कि उसका वोट नहीं कटा है और वह आगामी चुनाव में वोट डालेगी।  

ये भी पढ़ें-Congress Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 26 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस महिला की ओर इशारा किया था, उसका नाम चंद्रा है और वह किदवई नगर की रहने वाली है। चंद्रा ने स्पष्ट किया है कि उनका वोट कभी नहीं कटा और वह हमेशा से वोट डालती हुई आ रही है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा? हो सकता है केजरीवाल को कोई गलतफहमी हुई होगी। इसके साथ में चंद्रा ने ये भी कहा कि शायद केजरीवाल किसी और महिला के बारे में बात कर रहे थे, लेकिन गलती से उनकी ओर इशारा कर दिया। चंद्र का कहना है कि 'मेरा नाम हमेशा से वोटर लिस्ट में था और आज भी है।' इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवल और आप सरकार की तारीफ की। 

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, बोले- इन लोगों ने मेरी विधानसभा में वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की शाम आरोप लगाया है कि उनकी नई दिल्ली विधानसभा सीट से लोगों के वोट खरीदने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए खुलेआम एक-एक हजार रुपये प्रति वोट दिए जा रहे हैं। हालांकि, केजरीवाल ने किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है।