Tilak Nagar Car Showroom Firing Case: पश्चिमी दिल्ली में एक लग्जरी कार शोरूम में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मोहित रिधाऊ के रूप में बताई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पश्चिम बंगाल और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया। उसे दिल्ली लाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का मूल निवासी रिधाऊ दिल्ली और राज्य में लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों में आरोपी है। इस मामले में पहले केतन नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि वह रिधाऊ और एक अन्य शूटर को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर शोरूम ले कर गया था।

शोरूम में की थी गोलीबारी

बता दें कि दिल्ली के तिलक नगर में स्थित एक 'फ्यूजन कार शोरूम' पर छह मई को दो शूटरों ने गोलीबारी की थी। दरवाजे और खिड़कियों पर गोली लगने से टूटे कांच के टुकड़ों से सात लोग घायल हो गए थे। शूटरों ने घटनास्थल पर हाथ से लिखा एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें तीन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, नीरज फरीदकोट और नवीन बाली के नाम शामिल थे।

पांच करोड़ की कि थी मांग

पुलिस ने बताया कि शोरूम के मालिक को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया और उससे पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि अन्य शूटर को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।