Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के एक एक्टिव मेंबर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ पाजी के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि टिल्लू ताजपुरिया गैंग का एक्टिव मेंबर रात में गैंग के किसी साथी से मिलने आएगा। इसके बाद इस सूचना के बारे में आला अधिकारियों को बताया गया। जिसके बाद एक टीम बनाई गई और उन्हें रेड के लिए भेजा गया। रात करीब सवा 10 बजे रोहिणी सेक्टर-17 में एक शख्स पैदल चलता हुआ नजर आया। पुलिस टीम ने उसे घेर कर दबोच लिया। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने इस बात का खुलासा किया कि वह ताजपुरिया गैंग का मेंबर है। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

सनसनीखेज मर्डर में हो सकती है भूमिका 

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा किया है कि वह जेल में बंद गैंग के बदमाशों से मिलता था और वह उनके लिए  'मैसेंजर' का काम करता था। वहां से उसे जो भी मेसेज मिलता था। उसे वह बाहर घूम रहे बदमाशों को देता था। जैसे किस कारोबारी से रंगदारी मांगनी है, कहांपर गोली चलानी है या किस गैंग के किसी बदमाश को मारना है। ये भी कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में कुछ समय पहले हुए एक सनसनीखेज मर्डर में भी आरोपी की कोई भूमिका हो सकती है।