Ghaziabad Accident: गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नेशनल हाईवे 9 पर एक ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़कर हाईवे से नीचे जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में मौजूद हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा ट्रक की चपेट मे आने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती सड़क के किनारे खड़ी होकर किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आस पास के काफी लोग इकट्ठे हो गए। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई।
युवती की हालत गंभीर
पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं, हादसे में घायल युवती और ट्रक के हेल्पर को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां से घायल युवती को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवती की पहचान बबीता निवासी सेन विहार गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सेन विहार इलाके में नेशनल हाईवे 9 की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक का आधा हिस्सा रेलिंग को तोड़कर नीचे की ओर लटका है। वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। ट्रक भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें:- राजौरी गार्डन में खंभे से टकराई क्लस्टर बस, 18 लोग हुए घायल, 3 की हालत गंभीर
ट्रक टायर फटने से हुआ हादसा
चश्मदीदों की मानें तो हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। इसी दौरान उसका टायर फट गया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक सड़क पर बनी रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 14 फीट नीचे जा गिरा। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक चालक की पहचान कुलदीप निवासी कन्नौज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक कंपनी से सामान लाने के लिए नोएडा की तरफ जा रहा था। छतिग्रस्त ट्रक को क्रेन से बाहर निकाल कब्जे में ले लिया गया है।