Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को नोएडा में एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने दोनों को राजधानी के सराय काले खां इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ के बाद दबोचा

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला कुलदीप और उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला अब्दुल कादिर के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद सराय काले खां बस अड्डे के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में कुलदीप और अब्दुल दोनों के पैर में गोली लगी है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं शार्प शूटर

दोनों बदमाशों को दिल्ली की तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के कल्लू खेड़ा ने 32 वर्षीय सूरज मान की हत्या करने का काम सौंपा था। दोनों आरोपियों को कल्लू खेड़ा उर्फ कपिल गिरोह और दिल्ली की मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर परवेश मान गैंग के बीच चल रही आपसी रंजिश के चलते सूरज मान की हत्या का काम सौंपा था, क्योंकि परवेश मान मारे गए सूरज का भाई है।

दोनों के पैर में लगी गोली

हालांकि, पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा इस साजिश में कितने लोग शामिल थे, इसका पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में इन दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद इन्हें काबू कर लिया गया। आरोपियों के पास से दो अत्याधुनिक स्वचालित पिस्तौल व छह कारतूस बरामद किए हैं।