Delhi Crime News: दिल्ली के नरेला में बवाना जेजे कॉलोनी में बुधवार देर शाम बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दो युवकों की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान इरशाद और फैजाना के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार के साथ बवाना जेजे कालोनी में रहते थे और बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ई का काम करने आते थे। बुधवार शाम इरशाद और फैजान जब अपना काम खत्म अपने जा रहे थे। तभी बवाना जेजे कालोनी के 100 फुटा रोड के पास दो बाइक पर सवार चार युवक गलत तरीके से बाइक चला रहे थे। 

बताया जा रहा है कि इरशाद और फैजान ने चारों युवकों को ठीक से बाइक चलाने को कहा। इस पर आरोपी भड़क गए और अपनी गलती मानने की बजाय दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले से इरशाद और फैजान को गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन अस्पताल पहुंचे और अब पुलिस ने न्याय की गुहार लगा रहे है। 

क्या बोली दिल्ली पुलिस 

दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मर्डर की वारदात को कैसे और किस लिए अंजाम दिया गया। फिलहाल, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।