Big Allegation Against Arvind Kejriwal: दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल ही रही थी कि पीडब्ल्यूडी की एक रिपोर्ट ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। पीडब्ल्यूडी की इस रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अप्रैल 2022 के बाद केजरीवाल के 'शीश महल' पर कोई काम नहीं हुआ था, लेकिन फिर केजरीवाल के घर में इतने महंगे सामान कहां से आ गए।

शीश महल से कुछ तस्वीरें वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल के पुराने सरकारी बंगले 'शीश महल' के कुछ तस्वीर काफी वायरल हो रहे हैं। केजरीवाल के पुराने बंगले में टॉयलेट सीट पर सोने की परत चढ़ी थी, उसके साथ लगे पाइप भी गोल्डेन रंग का है। इतना ही नहीं बाथ बेसिन पर भी सोने की परत चढ़ी है, जिसके बाद केजरीवाल सवालों के घेरे में आ गए हैं। विपक्ष की ओर से केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला जा रहा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। इसके अलावा बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: 'केजरीवाल दें अग्नि परीक्षा, मैं चुनौती देता हूं', वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर हमला

'ये है अरविंद केजरीवाल का परिवर्तन'

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वालों से नमकहरामी की कमाई की और उस पैसे से अय्याशी की है। उन्होंने कहा कि ये है अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली और हरियाणा का कट्टर भ्रष्टाचारी लाल है। केजरीवाल को जनता में जितने झूठ बोलने हैं बोल ले, लेकिन इस सोने की परत लगी टायलेट सीट और बाथ बेसिन के लिए पैसे कहां से आई थी, इसका जवाब देना होगा। ये दलाली की कमाई है। केजरीवाल तो सरकार में परिवर्तन करने के लिए आए थे, देख लीजिए उनका परिवर्तन।

सचदेवा ने ऐलान किया है कि कल सुबह केजरीवाल के आवास का अपने कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता के साथ मिलकर घेराव करेंगे और इसका हिसाब मागेंगे। उन्होंने शपथ लेकर दिल्ली के संविधान को कलंकित करने का काम किया है। सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब केजरीवाल घर खाली कर रहे थे, तब वह अपने साथ ये सामान भी साथ ले गए, ताकि उनकी पोल न खुल जाए।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने तैयार की रणनीति, दिल्ली चुनाव में एक तीर से बीजेपी-कांग्रेस होंगी धराशायी

विजेंद्र गुप्ता का केजरीवाल पर आरोप

बीजेपी के एक अन्य नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि जब पीडब्ल्यूडी ने सोने की परत वाले कमोड और बेसिन जैसे सुपर लग्जरी सामान केजरीवाल को नहीं दिए, तो फिर किसने दिए हैं। जब केजरीवाल घर खाली कर रहे थे, तो वह टॉयलेट और बाथ बेसिन अपने साथ क्यों ले गए। केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि इन्हें यह फायदा देने वाले कौन थे और इसके बदले उन्हें क्या फायदे दिए गए।

ये भी पढ़ें:- Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने तैयार की रणनीति, दिल्ली चुनाव में एक तीर से बीजेपी-कांग्रेस होंगी धराशायी