Famous forts in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए वैसे बहुत सारी जगह हैं। इन जगहों पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की कतारे लगी रहती है। इस समय दिल्ली का मौसम काफी ठंडा है और कुछ लोग ऐसे मौसम में दिल्ली घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। वहीं, दिल्ली में घूमने आने वाले ज्यादातर लोग ऐतिहासिक किलों में घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप दिल्ली के इन मशहूर किलों के बारे में जानते हैं। केवल लाल किला ही नहीं, बल्कि दिल्ली में कई सारे खूबसूरत फोर्ट मौजूद हैं। 

जब भी हम फेमस फोर्ट का नाम लेते हैं, तो सबसे पहले लाल किले का ही नाम आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लाल किले को भी राजधानी दिल्ली की पहचान कहा जाता है। लेकिन दिल्ली में लाल किले के अलावा भी काफी फेमस किले हैं, जिनकी सैर करके आप इन किलों के इतिहास के बारे में जान सकते हैं और अपने सफर को यादगार बना सकते हैं। 

लाल किला

पुरानी दिल्ली में स्थित लाल किले का नाम यूनेस्को बर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की फेहरिस्त से ही जाना जाता है। युमना नदी के किनारे बसा लाल किला बलुआ पत्थर से बना हुआ है। इस किले का निर्माण 1639 में मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था। लाल किला साल 1856 तक मुगल बादशाह का निवास स्थान होता था। लेकिन वर्तमान में भी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराकर आजादी के महोत्सव का आगाज करते हैं। 

सलीमगढ़ फोर्ट

दिल्ली में स्थित सलीमगढ़ फोर्ट 1546 में सूर वंश के शासक सलीम शाह सूरी ने बनवाया था। वहीं सूर वंश के पतन होने के बाद मुगल शासक औरंगजेब ने इस किले को जेल में बदल दिया था। जिसके बाद 1857 में इस किले को अंग्रेज सैनिकों में बदल दिया था। दिल्ली घूमने के दौरान आप इस ऐतिहासिक किले का भी दीदार कर सकते हैं। 

सिरी फोर्ट

सिरी किले का नाम सिर शब्द से निकला है। ऐतिहासिक कहानियों के मुताबिक, अलाउद्दीन खिलजी ने सिरी फोर्ट बनवाते समय इसकी नींव में 8 हजार से ज्यादा मंगोल सैनिकों के सिर गाड़े थे। इसके बाद से ही इस फोर्ट को सिरी फोर्ट कहा जाने लगा था। इस किले को सदियों पहले दिल्ली की शान कहा जाता था, लेकिन अब ये फोर्ट पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है। 

पुराना किला

पुराना किले को दिल्ली के कपल्स के लिए लवर्स प्वाइंट है। ये किला तीन भव्य दरवाजों से घिरा हुआ है। इसकी दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं। वहीं, किले के अंदर शानदार लॉन, किला-ए-कुहना मस्जिद और शेरमंडल म्यूजियम है। वर्तमान समय में इस किले के अंदर और भी मयूजियम बनाने पर काम किया जा रहा है। वहीं, पुराना किला की सैर के दौरान आप शाम के वक्त लाइट एंड साउंड शो को भी एन्जॉय कर सकते हैं।