Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा खराब है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में एक नई बीमारी वॉकिंग निमोनिया ने दस्तक दे दी है। इसके मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। यह बीमारी आम निमोनिया से थोड़ी अलग है और इसके लक्षण भी थोड़े अलग होते हैं। 

क्या है वॉकिंग निमोनिया?

'वॉकिंग निमोनिया' को 'एटिपिकल निमोनिया' भी कहा जाता है। यह एक तरह का फेफड़ों का संक्रमण है। सामान्य निमोनिया इससे ज्यादा खतरनाक होता है। ये भी एक तरह का निमोनिया होता है, लेकिन कम खतरनाक होता है, लेकिन ये सामान्य निमोनिया के मुकाबले लंबे समय तक रह सकता है। इस बुखार में मरीज को हल्का फुल्का बुखार होता और वो सामान्य तरीके से चल फिर सकता है, इसलिए इसे वॉकिंग निमोनिया कहा जाता है। इस बीमारी में मरीज को थकान, खांसी, बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत होती है। 

ये भी पढ़ें: 6 रेवड़ियों के साथ जनता के बीच उतरे केजरीवाल, सत्येंद्र जैन ने बता दिया 7वीं रेवड़ी का भी नाम

क्या है वॉकिंग निमोनिया का कारण?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वॉकिंग निमोनिया का मुख्य कारण दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण है। इसके कारण फेफड़ों में सूजन हो जाती है और प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। दरअसल, प्रदूषण में मौजूद छोटे कण फेफड़ों में चले जाते हैं और इससे फेफड़ों में होने वाले संक्रमण को बढ़ावा मिलता है। जिन लोगों को पहले से स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जैसे अस्थमा, डायबिटीज और हार्ट पेशेंट्स के लोगों के लिए वॉकिंग निमोनिया आम लोगों के मुकाबले ज्यादा हानिकारक होता है।

सामान्य निमोनिया और वॉकिंग निमोनिया में अंतर

बता दें कि सामान्य निमोनिया में मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी होती है, लेकिन वॉकिंग निमोनिया में ऐसा कम होता है। साधारण निमोनिया के मरीजों में ठंड लगना, छाती में दर्द, तेज बुखार और खांसी के साथ पीले या हरे रंग का बलगम निकलता है। हालांकि वॉकिंग निमोनिया में हल्का बुखार होता है और इससे पीड़ित व्यक्ति को सूखी खांसी होती है।

सामान्य निमोनिया का कारण बैक्टीरिया होता है, तो वहीं माइकोप्लाज्मा या वायरस के कारण वॉकिंग निमोनिया की बीमारी होती है। सामान्य निमोनिया के इलाज के लिए एंटी बायोटिक्स दी जाती हैं, जबकि वॉकिंग निमोनिया के लिए एंटीवायरल दवाएं दी जाती हैं। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली की राजनीति में हुआ अजूबा: एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से कहीं बेहतर