Delhi Water Supply Problem: दिल्ली के कई इलाकों में मार्च के महीने में कई दिनों तक लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। इस महीने अलग-अलग तारीखों पर कई इलाकों में पानी नहीं मिल आएगा। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही सूचना जारी कर दी है। बोर्ड के मुताबिक, नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अंडरग्राउंड जलाशयों की सफाई के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।

इन तारीखों को नहीं हो पाएगी पानी की सप्लाई

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, 10 से 14 मार्च तक और उसके 16 से 20 मार्च, 22 से 26 मार्च और 28 से 31 मार्च को पानी की आपूर्ति कम होगी या फिर बाधित रहेगी। नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई और मरम्मत होने की वजह से इन अलग-अलग तारीखों पर पानी की सप्लाई बाधित होगी। जल बोर्ड के मुताबिक, इन तारीखों को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इनमें नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, कमरुद्दीन नगर, रणहौला गांव, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल के साथ ही आसपास की कॉलोनियां भी शामिल हैं।

12 और 13 मार्च को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

इसके अलावा नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्लेरिफायर और अंडरग्राउंड जलाशयों की सालाना सफाई की वजह से 12 और 13 मार्च को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी। इनमें वसंत कुंज (सेक्टर ए, पॉकेट बी और सी) शांति निकेतन, आदर्श अपार्टमेंट, सेंट्रल मार्केट के अलावा आसपास के इलाके शामिल हैं, जहां पर पानी की सप्लाई बाधित होगी या फिर इलाके में पानी ही नहीं आएगा।

19 मार्च को भी पानी की समस्या

वहीं, 19 मार्च को भी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, इस दिन द्वारका, मधु विहार, राजा पूरी, महावीर एन्क्लेव, सेक्टर-9 और आसपास के इलाकों में लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि पानी का कम इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा पानी स्टोर करके रखें। इसके अलावा इमरजेंसी में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi University: फीस बढ़ाने जा रही दिल्ली यूनिवर्सिटी, छात्रों और शिक्षकों की बढ़ी टेंशन