Delhi BJP government women scheme 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले हर राजनीतिक दल ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की थी। जहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत के बाद हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी जीत के बाद महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया था। अब जब आम आदमी पार्टी चुनाव हार चुकी है और भाजपा सत्ता में आ चुकी है, तो महिलाओं के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उन्हें इस योजना का लाभ कब से मिलेगा?
पुरानी योजना होगी बंद
AAP सरकार द्वारा चलाई जा रही 'महिला सम्मान योजना', जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे, भाजपा की जीत के साथ ही बंद होने की संभावना है। अब भाजपा अपनी नई योजना लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसमें दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही गई थी।
नई योजना की शुरुआत कब होगी?
भाजपा की जीत के बाद से ही इस योजना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च 2025 से हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना को लेकर संकेत दिए थे कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर महिलाओं को 2500 रुपये का लाभ मिलना शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कौन उठा सकेगा इस योजना का लाभ?
अन्य सरकारी योजनाओं की तरह, इस योजना का लाभ उठाने के लिए भी कुछ शर्तें रखी जाएंगी। दिल्ली महिला योजना का लाभ केवल दिल्ली की निवासी महिलाओं को मिलेगा । इसके लिए पात्रता मानदंड में महिलाओं की न्यूनतम उम्र, पारिवारिक आय और अन्य शर्तों को शामिल किया जा सकता है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, इसलिए महिलाओं का बैंक खाता होना अनिवार्य होगा।
सरकारी घोषणा का इंतजार
अब दिल्ली की महिलाएं इस योजना से जुड़ी आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार जल्द ही इस योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी और यह बताएगी कि आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी। जैसे ही कोई आधिकारिक अपडेट आता है, महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- यह इलाका हमारा है, जिंदा निकलना भारी पड़ेगा....अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी देकर भगाया था वांटेड बदमाश शावेज