दिल्ली के इन 5 मेडिकल कॉलेजों से निकले हैं बड़े-बड़े डॉक्टर, मुश्किल से मिलता है एडमिशन

24 Jun 2024

एम्स मेडिकल कॉलेज- यह कॉलेज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे प्रतिष्ठित मान मेडिकल कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज में एडमिशन लेना हर छात्र का सपना होता है।

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज- यह कॉलेज सफदरजंग हॉस्पिटल से संबंध रखता है, जो दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में से एक है। इस कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट इग्जाम में अच्छे रैंक लाने होते हैं।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज- यह दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंध रखता है। यह कॉलेज देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में गिना जाता है।

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज- दरअसल यह कॉलेज विशेष रूप महिलाओं के लिए है, जहां से कई बड़े डॉक्टर्स निकले हैं।

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी- दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेजों मे इसका भी नाम आता है। इस यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवतत्ता वाली शिक्षा दी जाती है।