12 रुपये में करें दिल्ली का दीदार, जानिये कैसे...

09 Jul 2024

जी हां, यह बात सच है कि मात्र 12 रुपये में आप पूरी दिल्ली की सैर कर सकते हैं। आपको न तो ट्रैफिक जाम परेशान करेगा और न ही प्रदूषण।

बात कर रहे हैं रिंग रेलवे की, जिसने रिंग रोड की तरह दिल्ली को कवर कर रखा है। इस रूट पर लोकल ट्रेनें चलती हैं, जिनका किराया महज 12 रुपये है।

यह लोकल ट्रेन दिल्ली के लगभग सभी स्टेशनों से होकर गुजरती है। लेकिन जब से मेट्रो की शुरुआत हुई, तब से ज्यादातर लोग इसे भूल गए हैं।

बता दें कि रिंग रेलवे का नेटवर्क 35 किमी लंबा गोल ट्रैक है। इसे दिल्ली के चारों ओर से बनाया गया है।

दिल्ली रिंग रेलवे का निर्माण 1975 में किया गया था। उस समय इसे मालगाड़ियों की आवाजाही के लिए बनाया गया था।

1982 में हुए एशियन गेम्स के दौरान रिंग रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई गई थी और आज भी यह सिलसिला जारी है।