दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 पर फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान जताया, जानिये किसे मिलेगी जीत?

15 May 2024

दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। कुल 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

कांग्रेस-आप ने गठबंधन के तहत क्रमश: 3 और 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार ने अभी से जीत को लेकर अनुमान जता दिया है।

फलोदी सट्टा बाजार ने पिछली बार भी जो अनुमान जताया था, उसके अनुरूप ही रिजल्ट सामने आए थे।

ऐसे में सभी फलोदी सट्टा बाजार की बातों को गंभीरता से ले रहे हैं। आगे जानिये कौन होगा दिल्ली का विजेता...

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, 7 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है, वहीं विपक्षी गठबंधन को एक सीट मिल सकती है।

हालांकि अभी तक फलोदी सट्टा बाजार ने यह खुलासा नहीं किया कि कौन सी सीट बीजेपी हार सकती है।

4 जून को नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बीजेपी और कांग्रेस-आप में से कौन ज्यादा सीटें हासिल करता है।

Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी को प्रमोट नहीं करता है।