दिल्ली-एनसीआर के इन टॉप 5 मंदिरों में करें राधा-कृष्ण के दर्शन

09 Jul 2024

श्रीश्री गोविंद जी मंदिर- यह मंदिर दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित है। यहां का वातावरण भक्तों को शांति और समृद्धि की अनुभूति कराता है।

श्रीश्री राधा पार्थसारथी मंदिर- दिल्ली का यह मंदिर राधा पार्थसारथी के रूप में भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा की जाती है। इस मंदिर की स्थापना 1998 में हुई थी।

इस्कॉन मंदिर नोएडा- इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की सच्चे मन से आराधना की जाती है। यहां भक्तों को ध्यान और प्रेम की शिक्षा दी जाती है।

श्रीश्री राधा माधव मंदिर- यह मंदिर रोहिणी में स्थित है। यह मंदिर बेहद अद्भूत और आकर्षित है। इस मंदिर में हर दिन भक्त भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।

श्रीश्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर- यह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित है। यहां श्रीश्री गौरा-निताई, श्रीश्री रुक्मिणी और जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी की पूजा होती है।