Ambala Road Accident: अंबाला में आज सुबह अमृतसर हाईवे पर तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की वजह से सड़क पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम के रहने वाले जसवीर ने बताया कि वह सुबह अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर अमृतसर जा रहे थे। गाड़ी में उनके माता-पिता पत्नी और बच्चे सवार थे। जसवीर का कहना है कि जब उनकी गाड़ी ने अंबाला कैंट क्रॉस किया, तब एक कार चालक ओवरटेकिंग लाइन में अपनी गाड़ी रोक कर खड़ा हो गया। ऐसे में जसवीर उसके पीछे आकर गाड़ी स्लो करने लगे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी परमिट गाड़ी ने जसवीर की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से जसवीर की गाड़ी की आगे खड़ी गाड़ी से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद ओवरटेकिंग लेन में खड़ा कर चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। हादसे की वजह से हाईवे पूरी तरह से जाम हो चुका था। पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाला और धीरे-धीरे जाम खुलवाया। व्यस्त हाईवे होने के कारण हाईवे पर अंबाला कैंट फ्लाई ओवर तक जाम लग गया। जोकि धीमे-धीमे खोला गया।
गाड़ी 10 दिन पुरानी
जसवीर ने आरोप लगाया है कि कर चालक ने ओवरटेकिंग लेन में खड़े होकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। जसवीर का कहना है कि उनकी गाड़ी 10 दिन पुरानी है, उनका कहना है कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी टेंपरेरी नंबर के साथ चल रही थी।
जसवीर ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अंबाला कैंट SHO अजैब सिंह ने मामले को लेकर कहा कि टीम ने सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस ड्राइवर की वजह से यह हादसा हुआ उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।
Also Read: श्रद्धालुओं से भरी इको गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत और 6 घायल