Bhiwani Road Accident: भिवानी में दिवाली के मौके पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। मंगलवार 29 अक्टूबर को सड़क हादसे में एक 23 साल के युवक की मौत हो गई। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

हादसे के समय युवक बाइक पर सवार था, अचानक से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और बाइक पेड़ से टकरा गई और युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेड़ से टकरा गई बाइक

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बामला गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। बामला गांव के रहने वाले  दिलबाग ने बताया कि उनका बेटा राहुल चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक की तरफ जा रहा था, उस दौरान राहुल की बाइक पेड़ से टकरा गई, और नीचे गिर गया।

घटना के समय पुलिस रायडर गश्त कर रहे थे तो उन्होंने डायल 112 को घटना के बारे में बताया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर डायल 112 टीम पहुंच गई, और राहुल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। बता दें  कि अगले महीने राहुल की शादी थी, राहुल के मौत से परिवार में मातम छा गया है।

Also Read: रोहतक में आमने-सामने पुलिस और व्यापारी, सड़कों से सामान हटवाने को लेकर विवाद, व्यापारियों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

पुलिस ने क्या कहा ?

राहुल के पिता ने बताया कि 6 सितंबर को राहुल की मां का भी निधन हो गया था, परिवार के लोग राहुल की शादी की तैयारियों में लगे थे। हादसे की सूचना के बाद से परिवार खुशियां भी गम में बदल गई हैं। सिविल लाइन पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई प्रवीण का कहना है शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है,हादसे की छानबीन की जा रही है।