Bhiwani Water Purification Plant: भिवानी में लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए जलघर को नवीनीकरण करने का काम शुरू हो गया है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से करीब 13.5 करोड़ रुपये की लागत से जलघर में विकास का काम शुरु किया गया है। इसके तहत जलघर में पानी के चार टैंकों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा टैंकों विस्तृत भी किया जाएगा। ताकि लोगों के लिए ज्यादा मात्रा में साफ पानी स्टोर करके रखा जा सके।

माइनर के जरिये पानी टैंकों में पहुंचाया जा रहा 

जानकारी के मुताबिक, भिवानी के बवानीखेड़ा रोड पर  तहसील कार्यालय के सामने जलघर का नवीनीकरण का काम शुरु कर दिया गया। भिवानी के लोगों को साफ पेयजल देने के लिए जल शोधन संयंत्र बनाया जाएगा। इसके अलावा सुंदर नहर पर पंप हाउस बनेगा। बंद पाइप लाइन खोलकर पानी का जुड़ाव सीधा जलघर में स्थित टैंकों से किया जाएगा। फिलहाल अभी माइनर के जरिये पानी टैंकों में पहुंचाया जा रहा है। जिसकी वजह से जरूरत से कम पानी जलघर में पहुंच रहा है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जलघर की मरम्मत पर करोड़ों  रुपये खर्च किए जाएंगे।

Also Read: हरियाणा में दोगुनी होंगी AC बसें, यात्रियों को मिलेंगी ये नायाब सुविधाएं

लोग निजी टैंक मंगाकर पानी की व्यवस्था करते हैं

बवानीखेड़ा में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों को घरों तक साफ पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। गर्मी के दिनों में लोगों को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है।  जिसकी वजह से  बवानीखेड़ा में रहने वाले बहुत से लोग अपना निजी टैंकर मंगाकर पानी की व्यवस्था करते हैं। साफ पेयजल के लिए लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मांग कर रहे हैं।

लोगों ने शिकायत में बताया कि उनके यहां पीने के पानी के साथ सीवर का पानी भी मिल कर आ रहा है। जिसकी वजह से कस्बे के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन जलघर में करोड़ों रुपये के बजट से विकास कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत सबसे पहले पेड़ों की कटाई समेत निर्माण स्थल को समतल करके जल शोधन संयंत्र का निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है। जलघर में काम करने वाले ठेकेदारों का कहना है कि गर्मी शुरु होने से पहले काम को पूरा कर लिया जाएगा। 

Also Read: सैनी सरकार बसाएगी 10 जिलों में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप, हाइवे- एक्सप्रेसवे के पास हुई जगहों की पहचान