Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में एमटीपी किट ऑनलाइन बेची जा रही है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि हाल बीते दिन ही खुलासा हुआ है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिना किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन यानी की चिकित्सा पर्ची के ही एमटीपी किट बेची जा रही है।
बता दें कि इस किट को बेचना और खरीदना प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका इस्तेमाल गर्भपात के लिए किया जाता है। इस मामले को लेकर दादरी सीएमओ डा. राजवेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी।
सच्चाई जानने के लिए किट का दिया ऑर्डर
इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए दादरी जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी तरुण कुमार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर एमटीपी किट का ऑर्डर किया। उनके ऑर्डर को बिना किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के ही ऑनलाइन वेबसाइट ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद बुधवार को दादरी में डीसीओ के एड्रेस पर एमटीपी किट डिलीवर कर दी।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल अरोड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दादरी सिटी पुलिस ऑनलाइन वेबसाइट के खिलाफ को शिकायत दी। जानकारी के मुताबिक, एफडीए व स्वास्थ्य विभाग को पिछले कुछ समय से गुप्त सूचना मिल रही थी कि गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित एमटीपी किट ऑनलाइन बिक रही है।
ऑनलाइन सर्विस होगी बंद
इस मामले पर जानकारी देते हुए दादरी सीएमओ डा.राजवेंद्र सिंह ने कहा कि यह किट मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बिना नहीं मिलती है। भारतीय कानून के तहत यह प्रतिबंधित है और इसका ऑनलाइन बेचा जाना भी गलत है। साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन सर्विस को बंद करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Haryana Doctors Posting: हरियाणा में 206 डॉक्टरों ने सरकारी नौकरी को नकारा, ये वजह आई सामने