Wedding Firing Ban in Charkhi Dadri : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में अब शादी और किसी भी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग नहीं होगी। इसको लेकर सर्वजातीय अठगामा खाप ने फैसला लिया है और  हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति हथियार लेकर समारोह में आएगा तो पंचायत तुरंत फोन कर पुलिस बुला लेगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराएगी।

दरअसल, चरखी दादरी में 4 दिन पहले एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग के दौरान झज्जर जिले की 13 साल की बच्ची की मौत हो गई थी और उसकी मां घायल हो गई थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और हर्ष फायरिंग को बैन करने का फैसला लिया। वहीं सामाजिक बुराइयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें- AAP Mahila Adalat: दिल्ली में कल महिला अदालत लगाएगी आम आदमी पार्टी, 70 लाख वोटर्स पर है अरविंद केजरीवाल की नजर

किसानों को भी दिया समर्थन

खबरों की मानें, तो यह फैसला अठगामा खाप की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। प्रधान रणवीर और पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं खाप ने किसानों के आंदोलन और उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का भी फैसला लिया है। 

लोगों को होना होगा जागरुक

अठगामा खाप प्रधान रणबीर घसौला ने कहा कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में लोगों को हर्ष फायरिंग रोकने के लिए जागरुक होने की जरूरत है। जब लोग जागरुक होंगे तो वो हर्ष फायरिंग करने वालों को रोकेंगे और खुद भी ऐसा नहीं करेंगे। इसके बावजूद अगर फिर भी लोग नहीं मानते हैं तो संबंधित थाने में मामले की सूचना दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Deependra Hooda: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की बेहतरीन गेंदबाजी, एक मैच में झटके 3 विकेट, दो बल्लेबाजों को रन आउट भी किया