Fatehabad IFTV Service: भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि BSNL की ओर से फतेहाबाद जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानी आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है, जिससे यूजर्स हाई क्वालिटी वाले लाइव टीवी चैनल और पे टीवी की सुविधा ले पाएंगे। खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए उपभोक्ता को अलग से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा और ना ही अलग से उन्हें कोई सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होगी।
इसे लेकर आज यानी 14 फरवरी शुक्रवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में एजीएम रघवीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्हें IFTV सर्विस केबारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ आत्मा राम, जेटीओ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपभोक्ता को स्काइप प्रो आईएफटीवी एप करना होगा इंस्टॉल
एजीएम रघवीर सिंह ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का आनंद हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले सकते हैं। उपभोक्ता को अपनी स्मार्ट एलईडी व एंड्रॉयड एलईडी में स्काइप प्रो आईएफटीवी एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद किसी भी डीटीएच कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिले में फतेहाबाद, भट्टू, भूना, रतिया, टोहाना और जाखल में 22 दिसंबर 2024 से आईएफटीवी की सेवाएं शुरू हो गई है।
Also Read: हिसार में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, हरियाणा के ये उम्मीदवार ले सकते हैं भाग, जानें कितना मिलेगा वेतन
1100 से अधिक उपभोक्ता IFTV की सुविधा ले रहे हैं
जिले में करीब 10500 BSNL के फाइबर उपभोक्ता है, जिनमें से अब तक करीब 1100 से अधिक उपभोक्ताओं ने आईएफटीवी की सुविधा लेना शुरू कर दी है। एजीएम रघवीर सिंह ने अन्य कंपनियों से बीएसएनएल आईएफटीवी को बेहतर बताते हुए कहा कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की लाइव टीवी सेवाओं में स्ट्रीमिंग डेटा मासिक डेटा कोटा से काटा जाता है, जबकि बीएसएनएल की आईएफटीवी में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि टीवी स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल किया गया डेटा उनके डेटा पैक से अलग रहेगा और एफटीटीएच पैक से नहीं काटा जाएगा। इसके बजाए यह स्ट्रीमिंग के लिए अनलिमिटेड डेटा देगा।
Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे सीखेंगे शतरंज की चालें, बन सकता है ऑप्शनल सब्जेक्ट