फतेहाबाद: नेशनल हाइवे 9 हिसार रोड स्थित गांव बड़ोपल में एक ढाबे के बाहर शुक्रवार दोपहर को पुलिस व जठेड़ी गैंग के बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों का शनिवार को नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम से पहले मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और कोर्ट से संबंधित कार्रवाई पूरी की। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रवि के खिलाफ फतेहाबाद में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई के लिए उसे शुक्रवार को फरीदाबाद जेल से फतेहाबाद कोर्ट लाया गया था।
फूट फूट तक रोए मृतक के परिजन
मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के परिजनों ने शिनाख्त की और फूट फूट कर रोने लगे। परिजन भी किसी तरह की जानकारी देने से बच रहे थे। पोस्टमार्टम को लेकर भारी पुलिस बल अस्पताल में तैनात रहा, क्योंकि जो मारे गए है, उन बदमाशों के काला जठेड़ी गैंग से तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। उधर सदर फतेहाबाद पुलिस ने फरीदाबाद (Faridabad) एसकोर्ट गार्ड से एएसआई अनिल कुमार की शिकायत पर अंकित, मनोज, जैली, रविन्द्र व 2-3 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत में सामने आया कि काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में आधा दर्जन युवक आए थे।
रवि को पेशी पर कोर्ट लेकर आई थी पुलिस
बता दें कि फरीदाबाद पुलिस रवि को फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर आए थे। रवि फरीदाबाद जेल में एक मामले में 10 साल की सजा काट रहा था। 28 मार्च 2021 को फतेहाबाद पुलिस ने हिसार के साबरवास निवासी विक्रांत उर्फ मुकेश को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विक्रांत ने बताया था कि वह हथियार गोहाना (Gohana) के गांव जागसी के रहने वाले रवि से लेकर आया है। इस मामले में फतेहाबाद कोर्ट ने विक्रांत व रवि दोनों को दोषी करार देते हुए कारावास की सजा सुनाई थी। इस सजा के खिलाफ रवि ने ऊपरी कोर्ट में याचिका डाली। इसी मामले में सुनवाई के लिए फरीदाबाद पुलिस उसे फतेहाबाद लेकर आई थी।
रवि को छुड़वाने के लिए पुलिस पर हुई थी फायरिंग
पेशी के बाद फरीदाबाद पुलिस कर्मचारी जब बड़ोपल के पास एक ढाबे पर रूके तो कुछ युवकों ने रवि को छुड़वाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। फरीदाबाद पुलिस के चार जवान थे। ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग (Firing) कर दी। फायरिंग के दौरान एक बदमाश रोहतक निवासी अंकित के माथे पर गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि रवि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मामले में शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने तीसरे बदमाश हिसार के गांव साबरवास निवासी मनोज को खासा महाजन के पास पकड़ लिया। पुलिस से घिरे मनोज ने खुद को गोली मार ली थी और उसका अग्रोहा मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
रवि ने 12 साल पहले रखा अपराध की दुनिया में कदम
गांव बड़ोपल के ढाबे पर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सोनीपत (Sonipat) के गांव जागसी निवासी रवि का नाम अपराध की दुनिया में नया नहीं था। रवि पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट, फिरौती समेत कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में प्रदेश के विभिन्न थानों में 28 केस दर्ज है। रवि ने पढ़ाई छोड़ने के कुछ साल बाद करीब 12 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। करीब 9 साल पहले गांव छोड़कर रवि गुरुग्राम जाकर रहने लगा। 2017 में उसने गुरुग्राम, रोहतक, गोहाना व अन्य जगहों पर हत्या, हत्या के प्रयास व अन्य वारदातों को अंजाम दिया। रवि पर सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, फतेहाबाद, दिल्ली, पानीपत, रोहतक में 28 मामले दर्ज थे।