Murdered in Fatehabad: फतेहाबाद से 17 वर्षीय लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। बच्चा आज यानी 22 दिसंबर रविवार की सुबह अपने घर में चारपाई पर मृत पड़ा मिला है। बच्चे के शव के पास उसका पिता सोता हुआ मिला है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की मां के बयान के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान परमजीत के रूप में हुई है। दरअसल परमजीत अपने ननिहाल आया हुआ था। 21 दिसंबर शनिवार की देर रात परमजीत कमरे में सोया हुआ था। उस दौरान बच्चे का पिता सुरजीत भी वहां आ गया। शराब के नशे में धुत्त सुरजीत ने चारपाई पर सो रहे अपने बेटे के सिर पर डंडा मार दिया। जिसके बाद सिर से ज्यादा खून बहने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। आज सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बच्चे के सिर पर चोट के निशान थे। उसी कमरे में बच्चे का पिता भी चारपाई पर सो रहा था। जिसके बाद मृत बच्चे के मामा जिलेसिंह ने घटना के बारे में पुलिस को बताया।

Also Read: जींद में महिला की हत्या बनी रहस्य, हत्यारोपितों की गिरफ्तारी पर अड़े परिजनों ने नरवाना-टोहाना मार्ग किया जाम

बच्चे की मां ने पुलिस को क्या बताया ?

सूचना मिलते ही पुलिस समेत सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना हुआ लठ भी बरामद कर लिया है। सदर थाना SHO कुलदीप ने बताया कि बच्चे की मां रोशनी देवी अपने पति सुरजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। रोशनी देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि सुरजीत ने उसे रोते हुए बताया कि उसने रात को बहुत ज्यादा शराब पी ली थी। जिसके बाद उसने अपने बेटे के सिर पर लठ से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। 

Also Read: रोहतक में युवक का मर्डर, परिवार मना रहा था ताऊ की तेरहवीं...इधर बुझ गया घर का इकलौता चिराग