Kumari Selja in action : सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद कुमारी सैलजा मंगलवार को फतेहाबाद में पहली बार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेने पहुंची। यहां भी कांग्रेस की गुटबाजी देखने को मिली। बैठक में सैलजा समर्थक दो विधायक टोहाना से परमवीर सिंह व फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया तो पहुंचे लेकिन रतिया के विधायक जरनैल सिंह बैठक से नदारद रहे। जरनैल सिंह को हुड्डा समर्थक माना जाता है। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में पहुंची सांसद कुमारी सैलजा सख्त मूड में नजर आई। बैठक हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं के शोर मचाने से परेशान सैलजा ने कार्यकर्ताओं व शिकायतकर्ताओं के बीच जाकर उन्हें सख्त लहजे में कहा कि शोर ना मचाओ। शोर मचाओगे तो किसी का हल नहीं निकलेगा। बैठक के बाद एक-एक करके सबको बुलाया जाएगा, जिसको बुलाएं वो आकर शिकायत बताएं। 

बुजुर्ग के जोर से बोलने पर जताई आपत्ति

एक बुजुर्ग ने शिकायत बताई तो उनसे भी सांसद ने कहा कि आप आराम से बोलोगे तो बुला लूंगी, लेकिन चिल्लाओगे तो नहीं बुलाऊंगी। बैठक में अंदर जाने के बाद भी कुमारी शैलजा ने सीट से उठकर गेट पर जाकर शिकायतकर्ताओं से एक-एक करके बुलाने पर ही अंदर आने के लिए कहा। इसके बाद सीट पर बैठकर सांसद ने मीडिया को भी बैठक से बाहर भिजवा दिया। सिर्फ विजुअल लेने के लिए ही कहा। फिर सांसद सैलजा ने अधिकारियों के साथ बैठकर केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की।

विधायक जरनैल सिंह नहीं आए

फतेहाबाद में सभी विधायक कांग्रेसी गौरतलब है कि जून 2024 में कुमारी सैलजा सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गई थी। फतेहाबाद भी सिरसा लोकसभा का ही हिस्सा है। 8 महीने में यह पहला मौका होगा, जब सांसद कुमारी सैलजा अधिकारियों की बैठक लेने पहुंची। दिशा कमेटी की बैठक में सांसद के साथ-साथ जिले के सभी विधायकों को भी आमंत्रित किया जाता है। इस बैठक में टोहाना के विधायक परमवीर सिंह व फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह तो मौजूद रहे, लेकिन हुड्डा गुट के रतिया से विधायक जरनैल सिंह नहीं पहुंचे। विशेष बात यह है कि जिले के तीनों ही विधायक कांग्रेस के हैं। 

इन योजनाओं की समीक्षा की

बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिड-डे-मिल से लेकर रेलवे के प्रोजेक्ट्स, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग सहित कई विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की।