Gurugram News: हरियाणा में आए दिन अपराध के कई मामले सामने आते रहते हैं। इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सख्त कार्रवाई करके दोषियों को सजा सुनाई जा रही है। लेकिन कुछ मामले ऐसे भी सामने आते हैं, जहां पर बड़े-बड़े अपराधों के बावजूद भी अपराधी को सजा नहीं होती है और सालों तक उसका केस चलता रहता है। वहीं, गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है, जहां पर कोर्ट ने अपराधी को कठोर सजा सुनाई है। बता दें कि कोर्ट ने यह सजा आरोपी को एक नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने के जुर्म में सुनाई है।
कोर्ट ने दोषी को सुनाई कठोर सजा
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम की अदालत में 7 साल की बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने के मामले पर सुनवाई की। इस मामले में पुलिस की ओर से पेश किए सबूतों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया गया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 7 साल की कैद की सजा सुनाई है। इतनी ही नहीं साथ ही अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार की अदालत ने दोषी पर 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
2022 का है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला जून 2022 का है। जिले के सेक्टर 40 में एक नाबालिग बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने के संबंध में पुलिस को शिकायत थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार किया था। बता दें कि आरोपी मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल जिले के जोरासी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत और गवाह इकट्ठा किए थे, उन्हें मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत में पेश किया गया। इसके आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई है।
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार: जल्द मिलेगी बौना कॉमेडियन को सजा, एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर किया था रेप