Logo

Gurugram Fire News: गुरुग्राम में आज सुबह यानी 29 मार्च शनिवार को बसई चौक के पास बसी  झुग्गियों में आग लग गई। हादसे के वक्त चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि इसमें करीब 200  झुग्गियां जलकर राख हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

5 स्टेशन से बुलाई फायर ब्रिगेड

जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में फायर अधिकारी जयनारायण का कहना है कि आज सुबह 6 बजे उन्हें झुग्गियों में आग लगने के बारे में सूचित किया गया था। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए पहले सेक्टर 37 से फायर स्टेशन से गाड़ियां रवाना हुई थी। लेकिन तब तक आग काफी भड़क गई थी, जिसके बाद  उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत 5 स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरु किया गया।

Also Read: रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग, 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, लाखों का सामान जलकर राख

पुलिस जांच में जुटी

ऐसा कहा जा रहा है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोगों ने झुग्गियों में छोटी-छोटी कपड़े की दुकाने की हुई थी। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की करीब 10 से ज्यादा गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दूसरी तरफ झुग्गियों में लोगों के फंसे होने की संभावना देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमों के साथ फायर ब्रिगेड कर्मी सर्च अभियान चला रहे हैं। पुलिस आग लगने की वजह का भी पता लगाने में जुटी है। 

Also Read:  सोनीपत के बांगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, पेंट फैक्ट्री समेत 4 फैक्ट्रियों में करोड़ों का नुकसान