Bugana Murder Case: बुगाना मर्डर केस में आज फिर परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। इससे मौके पर काफी हंगामा हो गया। पुलिस लगातार जाम छुड़ाने की कोशिश करती रही, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद जाकर पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने में कामयाब रही। अब सड़क तो चालू हो गया है, लेकिन पीड़ित पक्ष एसपी से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे हैं। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने आए आरोपी

दरअसल, बुगाना में कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने बाइक पर आए हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग तब की, जब युवक दुकान पर बैठा था। हमलावर कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने दुकान पर आए और जब युवक कोल्ड ड्रिंक निकालने लगा, तो उन्होंने दनादन फायरिंग कर दी। हत्या में संलिप्त सभी आरोपी बुलेट मोटरसाइकिल व अन्य मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। हत्या व फायरिंग की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

नेशनल हाईवे गांव बहबलपुर किया जाम

वारदात के बाद सभी आरोपी हवा में पिस्टल लहराते हुए मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए। हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों समेत आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे गांव बहबलपुर के पास जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाते ही पुलिस फोर्स, डीएसपी, बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जाम में शामिल मृतक के परिजनों समेत गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक जाम नहीं खोलेंगे।

11 बजे से ही लगा रहा जाम

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। थोड़ी देर बाद इस हत्या में संलिप्त दो आरोपियों को राउंडअप करने की सूचना के बाद जाम लगाने वाले मृतक के परिजन और गुस्साए ग्रामीण मान गए और नेशनल हाईवे पर लगाए गए जाम को खोल दिया गया। जाम खुलने पर जाम में फंसे वाहन चालकों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह जाम प्रातः 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लगाया गया।

मृतक के भाई ने दी शिकायत

मृतक के भाई बुगाना निवासी रोहतास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वो गुरुवार प्रातः लगभग सवा आठ बजे गांव के सरकारी स्कूल के पास मौजूद था। उसी समय स्कूल के पास ही उसके छोटे भाई सोनू की किरयाने की दुकान पर गोली चलने की आवाज आई तो वहां जाकर देखा कि कई युवक उसके भाई पर गोलियां चला रहे थे। उनमें मेडकू, माट, अमित, माट का साला, अजय, लविश, राकेश व गांव समैण निवासी दो युवक शामिल थे। इसमें से माट, अमित अजय व राकेश ने अपने हाथों में पिस्तोल ले रखी थी, जिन्होंने अलग-अलग दिशा में उसके छोटे भाई सोनू को उसकी दुकान में घेर कर अपने हाथों में ली पिस्तोल से दनादन गोलियां मार कर फरार हो गए। सोनू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप

सूचना मिलने के बाद भी पुलिस एक घंटा देरी से पहुंचने का आरोप मृतक युवक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने लगाया। मौके पर सीआईडी टीम, सीआईए, एसटीएफ, एएसपी डीएसपी, बरवाला थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल गांव बुगाना में मौके पर पहुंचा। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि पहले इस हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें। उसके बाद मृतक का शव उठाने देंगे। दुकान के आगे मृतक युवक का शव पड़ा रहा।

मौके से 11 खोल बरामद

पुलिस को मौके से 11 खोल बरामद हुए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोनू की किस रंजिश में गोलियां मार कर हत्या की गई है। मृतक सोनू के बड़े भाई रोहताश ने बताया कि खेतों में भाई का मकान है। लगभग 15-16 दिन पहले खेतों में गांव के एक युवक के साले ने पटाखे बजा दिए थे। भाई ने उन्हें समझाना चाहा लेकिन वो नहीं माना। सोनू की हत्या उसी रंजिश का परिणाम हो सकता है। सोनू का पहली पत्नी से लगभग सात वर्षीय एक बेटा है और इसी वर्ष जनवरी में लव मैरिज करके उसने दूसरी शादी की थी।

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद में फटा सिलेंडर: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे दादा-दादी और पोता