हांसी में दहशत : हांसी में अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा लगातार दूसरे दिन रात को गोलियां चलाने से उपमंडल में दहशत का माहौल है। मंगलवार रात को शेखपुरा गांव के सरपंच प्रदीप लादी के आवास के बाहर फायर हुए थे। अब अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बुधवार रात करीब 10 बजे ढाणी पुरिया में झोलाछाप चिकित्सक के घर के बाहर 3 राउंड हवाई फायर किए और मौके से भाग गए। हवाई फायर किए जाने के बाद बदमाश घर के बाहर एक पर्ची भी फेंक कर गए। पर्ची पर अंग्रेजी में सिकंदर फौजी लिखा हुआ है। हवाई फायर मंगलवार रात को शेखपुरा में सरपंच प्रदीप के बाहर किए गए हवाई फायर की तर्ज पर है। इसमें भी उसी घटना की तरह घर के बाहर पर्ची मिली है। 

बाहर ही खड़ा था डॉक्टर सुरेश

जानकारी के अनुसार ढाणी पुरिया निवासी 40 वर्षीय सुरेश के घर के बाहर करीब 3 हवाई फायर किए गए। वारदात के समय सुरेश अपने घर में बाहर गेट पर खड़े हुए थे कि इस दौरान बाइक पर दो युवक वहां आए और उन्होंने पिस्तौल निकाल दो हवाई फायर किए और उसके बाद उसके सामने एक पर्ची फेंकी। बाइक सवार ने युवकों ने जाते वक्त एक और हवाई फायर किया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सुरेश ने युवकों द्वारा फेंकी गई पर्ची उठाकर देखी तो उस पर अंग्रेजी में सिकंदर फौजी लिखा हुआ था। 

पीड़ित सुरेश की दिमाग की नस फट चुकी पहले 

सुरेश ने डायल 112 पर फोन कर बाइक सवार युवकों के द्वारा हवाई फायर किए जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद, सीआईए व स्पेशल स्टॉफ की टीम मौके पर पहुंची और मौके से बरामद गोलियों के खोल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हवाई फायर करने तथा पर्ची फेंकने वाले युवकों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरी का काम करता है, लेकिन वह कुछ दिनों से बीमार है। बीते दिनों उसके दिमाग की नस फट गई थी, जिस पर उसका ऑपरेशन करवाया गया। फिलहाल वह घर पर ही रहता है। सुरेश के अनुसार उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। घर के बाहर गोली चलाए जाने के बाद से उसका परिवार डरा हुआ है।

अभी तक रंजिश की बात नहीं आई सामने

एसएचओ शहर थाना सदानंद वत्स ने बताया कि ढाणी पुरियां में अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा हवाई फायर किए गए हैं। ढाणी पुरियां निवासी सुरेश की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में छानबीन कर गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक सुरेश की किसी के साथ किसी प्रकार की रंजिश की बात सामने नहीं आई है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक कर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हवाई फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।