fire in moving school bus : हांसी में नेशनल हाईवे पर गीता चौक के समीप गंभीर हादसा होते-होते टल गया। डाटा पब्लिक स्कूल की एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई। यह बस स्कूल के स्टाफ को छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस हांसी-हिसार रोड पर गीता चौक के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस के इंजन से धुआं निकलते देखा और तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। ड्राइवर दलबीर ने अपनी सूझबूझ से तुरंत ब्रेक मारे और स्टाफ को बस से बाहर निकालने के लिए शोर मचाना शुरू किया। ड्राइवर के इस तेज़ और साहसिक कदम से सभी पांच शिक्षक बस से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसके कुछ ही मिनटों में पूरी बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसे के बाद सभी स्कूल अध्यापकों को निजी परिवहन बस के द्वारा हिसार भेजा गया है। 

बस में केवल स्टाफ ही मौजूद था

घटना के वक्त बस में कोई छात्र सवार नहीं था, क्योंकि यह बस दोपहर ढाई बजे स्कूल से स्टाफ को लेकर आ रही थी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे इस बस में नहीं होते। अगर उस समय बच्चे सवार होते तो स्टाफ को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने में परेशानी हो सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

 डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की

स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी रविन्द्र सांगवान, फायर ब्रिगेड, डायल 112 की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच स्कूल बस में लगी आग पर काबू पाया। स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद तुरंत बयान जारी किया और बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। स्कूल प्रबंधन ने यह भी पुष्टि की कि घटना में किसी भी शिक्षक को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी शिक्षक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सही समय पर करवाई थी बस की पॉसिंग : ड्राइवर

बस के ड्राइवर दलबीर का कहना है कि बस के सभी कागजात पूरी तरह से सही थे और इसकी पासिंग भी करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि बस में आग बुझाने के यंत्र भी लगे हुए थे और बस की सर्विस भी समय-समय पर करवाई जाती थी। जब बस में धुआं देखा तो उन्होंने तुरंत ब्रेक मारे और स्टाफ को बाहर निकालकर खुद भी सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।