Logo
हरियाणा के हिसार में बुडाना डबल मर्डर मामले में आरोपी को लेकर पुलिस गांव के तालाब पर पहुंची, लेकिन तालाब से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। निराश होकर पुलिस व ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा।

नारनौंद/हिसार: बुडाना डबल मर्डर मामले में पुलिस आरोपित को गांव के तालाब पर लेकर पहुंची। जिस तालाब में आरोपी ने वारदात करने के बाद तेजधार हथियार को फेंका था। ग्रामीणों द्वारा चलाए गए सर्च अभियान (Search Campaign) के दौरान तालाब से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। सर्च अभियान के बाद ग्रामीणों व प्रशासन को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान तालाब पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह था पूरा मामला

बता दें कि गांव बुडाना में 6 नवंबर को जयवीर और 16 नवंबर को कृष्णा देवी की गांव के ही युवक अनूप ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर हत्या (Murder) कर दी थी। पुलिस ने आरोपी अनूप को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान अनूप ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने तेजधार हथियार गांव के ही तालाब में फेंक दिया। पिछले 5 दिनों से ग्रामीण तालाब को खाली करने में जुटे हुए थे। शुक्रवार को तालाब का पानी काफी कम हो गया तो पुलिस आरोपित अनूप को लेकर वहां पहुंची। इस दौरान कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।

आरोपी ने पत्थर फेंक कर बताई जगह

आरोपित युवक ने पत्थर फेंककर तालाब में बताया कि उस जगह पर हत्या में प्रयोग किया गया हथियार फेंका गया था। दर्जनों ग्रामीण युवाओं ने तालाब में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तालाब में कुछ नहीं मिला। उसके बाद पुलिस आरोपित युवक को वहां से लेकर चली गई और ग्रामीण भी निराश होकर घर लौट गए। मौके पर हलके के विधायक जस्सी पेटवाड़ भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई।

5379487