Pushpa-2 Controversy: मोस्ट पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के पोस्टर में साउथ एक्टर अल्लू-अर्जुन मां काली के अवतार में नजर आ रहे हैं। लोगों ने फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को काफी पसंद किया है और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हरियाणा के हिसार जिले के जुगलान गांव में फिल्म को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुष्पा 2 द रूल पर हरियाणा में मुसीबत
'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर हरियाणा में विवाद हो रहा है। इससे फिल्म की मुसीबत बढ़ सकती है। फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है और इसको लेकर थाने में शिकायत की गई है। यह शिकायत हिसार के जुगलान ग्राम निवासी कुलदीप कुमार ने की है। इस शिकायत में फिल्म निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है। कुलदीप का कहना है कि जानबूझकर पैसा कमाने के लिए एक धर्म विशेष का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। इससे एक धर्म विशेष के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: हिसार में किसान की मौत पर बवाल: मुख्यमंत्री को सौंपी गई गलत रिपोर्ट, परिजन बोले- खुद की जमीन है
हिसार में रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म
कुलदीप का कहना है कि फिल्म अगर इसी तरह से चलेगी तो हम इसे हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि पुलिस ने अभी फिल्म को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इस मामले में जांच अधिकारी का कहना है कि अभी शिकायत दी गई है। उच्च अधिकारियों से इस बारे में बात कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत पत्र में क्या लिखा
बता दें कि यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जुगलान ग्राम निवासी कुलदीप कुमार ने फिल्म को लेकर पुलिस में शिकायत पत्र दिया है। इस शिकायत पत्र में लिखा है कि 17 नवंबर को गांधी मैदान पटना में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी शामिल हुए थे।
लोगों ने शिकायत में आगे कहा कि फिल्म के ट्रेलर में काली मां की तस्वीर दिखाई गई है। एक्टर अल्लू अर्जुन को अर्धनारीश्वर के रूप में दिखाया गया है। इससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मेरी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। अगर फिल्म से ये सीन नहीं हटाया गया, तो पुष्पा-2 द रूल को हम हिसार (हरियाणा) में रिलीज नहीं होने देंगे। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।