Ranbir Gangwa Village Road Controversy: हरियाणा के हिसार में PWD मंत्री रणबीर गंगवा के गांव की सड़क 10 दिनों में ही खस्ताहाल हो गई है। पौने 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी ये सड़क बनते ही टूट गई। बड़ी बात ये है कि विभाग ने अपने ही मंत्री के गांव की सड़क बनाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। जब रोड पर लगे मैटेरियल की सैंपल जांच कराई गई तो वो भी फेल हो गए। इसके बाद संबंधित एसडीओ राकेश अरोड़ा और जेई तरूण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

विभाग में अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, हिसार में PWD मंत्री रणबीर गंगवा के गांव गंगवा से आर्यनगर जाने वाला रोड 10 दिन पहले ही बना था और 10 दिन में ही सड़क जगह-जगह से टूट गई है। आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने पहले रोड का सैंपल लेकर मैटिरियल जांच के लिए भेजा। विभाग की क्वालिटी कंट्रोल टीम ने सड़क पर लगे, इंटरलॉकिंग टाइलों, ईंटों आदि के सैंपल लेकर लैब में जांच की। जांच में आई रिपोर्ट तय किए गए मानकों पर फेल हो गई। इसके बाद संबंधित एसडीओ राकेश अरोड़ा और जेई तरूण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में DPS को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पुलिस की जांच में क्या मिला?

एजेंसी की रुकवाई पेमेंट

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को भी दी। ग्रामीणों ने गंगवा से कहा कि अगर आपके विभाग के अधिकारी आपके ही गांव की सड़क सही नहीं बना रहे, तो पूरे हरियाणा में क्या हाल मचा रखा होगा। इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देकर उस एजेंसी की पेमेंट रूकवा दी, जिसने ये साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क बनाई थी। 

ये भी पढ़ें: मंत्री रणबीर गंगवा का एक्शन: एक्सईएन...SDO और JE अधिकारी को किया सस्पेंड, लोगों ने ताली बजाकर फैसले को सराहा

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- एसई अजीत सिंह  

इस मामले में बीएंडआर के एसई अजीत सिंह ने कहा कि 10 दिन पहले बने गंगवा से आर्य नगर रोड के सैंपल की जांच की गई। सैंपल की रिपोर्ट फेल आई है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने एसडीओ और जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इससे पहले भी सामने आया था सड़क टूटने का मामला

बता दें कि 15 नवंबर को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक्शन लिया था। उन्होंने गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले लगभग 5.5 किलोमीटर लंबे रोड की जांच की थी। इस दौरान मंत्री ने सड़क पर गाड़ी रुकवाई थी और पैर से ठोकर मारी। ऐसा करने से उस सड़क पर इस्तेमाल की गई बजरी सड़क पर बिखर गई। इसके बाद मंत्री ने विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार, SDO दलबीर राठी और JE सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: Sonipat NIA Raid: हरियाणा के सोनीपत में दो घरों में NIA ने मारी रेड, खंगाल रही गैंगस्टर कनेक्शन