झज्जर: क्षेत्र के गांव दूबलधन में एक नाबालिग छात्र का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाबालिग छात्र की हत्या (Murder) करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कन्यादान डालने गया था मृतक

मृतक की पहचान 17 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता सुनील ने बताया कि वीरवार दोपहर तीन बजे हिमांशु गांव के किरमाण पाना में कन्यादान डालने गया था। जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने रात करीब आठ बजे उसे फोन किया। तब हिमांशु ने अपनी मां को मोहन के पास होने की बात बताते हुए कहा कि वह एक घंटे बाद मुझे घर छोड़ने आएगा। लेकिन किसे पता था कि हिमांशु के साथ वह आखिरी बार बात कर रही थी।

रात एक बजे तक की हिंमाशु की तलाश

मृतक के पिता सुनील ने बताया कि रात करीब एक बजे तक हिमांशु की तलाश की गई। जब वह कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो वे वापिस घर आकर सो गए। सुबह करीब साढ़े सात बजे मोहन से पूछा तो उसने किसी और लड़के का नाम बताया, जब वह वहां पहुंचा तो उसके परिजन कहने लगे कि वे तो हिमांशु को उसके घर के पास दस बजे ही छोड़ आए थे। सुबह करीब सवा नौ बजे उसे किसी ने हिमांशु का शव दुबलधन बिध्यान पाना के ही एक प्लाट की झाड़ियों में पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।