Jind Robbed Case: जींद के भैरव खेड़ा गांव में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर शराब के ठेके से 18,000 रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगने पर शराब ठेका सेल्समैन की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, हिसार के रहने वाले सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। बीती रात वह शराब ठेके पर ड्यूटी पर था। उस दौरान बिना नंबर प्लेट बाइक पर तीन युवक आए। तीनों शराब ठेके के अंदर घुस आए। एक युवक ने पिस्टल के बट से साबर की कनपटी पर वार कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने नगदी वाली पेटी को उठा लिया। जिसमें 180,00 रुपए कैश थे। बदमाशों ने साबर मोबाइल फोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।
Also Read: रोहतक का ट्रिपल मर्डर केस, गोली चलाने के मामले में तीन शूटर गिरफ्तार, शराब ठेके पर हुई थी फायरिंग
इलाके में की गई नाकाबंदी
सोमवीर ने घटना के बारे में पुलिस और शराब ठेकेदार को बता दिया। घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। जुलाना थाना पुलिस ने सेल्समैन सोमवीर की शिकायत पर तीन अज्ञात लुटेरा के खिलाफ लूट शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी बलवंत सिंह का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और सर्च अभियान भी चलाया गया, लेकिन लुटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Also Read: नारनौल में शराब ठेके में लगाई आग, बायल बार्डर पर आरोपियों ने पेट्रोल डालकर दिया वारदात को अंजाम