सफीदों/जींद: सफीदों उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती में सोमवार सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। झगड़े में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले, जिसमें पांच महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान एक पक्ष के दीपचंद), मनीष), वीरमति, कश्मीर, सुल्तान, राजेश तथा दूसरे पक्ष के हरीश, सत्यनारायण, मीना, उषा, अमृता, पिंकी व अश्विनी के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

अंबेडकर भवन के ताले को लेकर हुआ विवाद

घायलों के अनुसार दो दिन पहले गांव खेड़ा खेड़ामती में एक राजनीतिक कार्यक्रम अंबेडकर भवन में आयोजित होना था, जिसको लेकर उक्त ग्रामीण गांव के सरपंच से अंबेडकर भवन की चाबी लेने के लिए गए, लेकिन इस दौरान सरपंच बाहर था। सरपंच के कहने पर ग्रामीणों ने अंबेडकर भवन के ताले को तोड़ दिया और कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उसके बाद सोमवार को जब नया ताला लगाने के बाद ग्रामीण एक चाबी सरपंच को देने के लिए गए और दूसरी चाबी अपने पास रखने की बात कही तो दोनों पक्षों में चाबी रखने को लेकर झगड़ा हो गया।

खूनी संघर्ष में बदल गया झगड़ा

चाबी को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। जिस कारण पहले से ही रंजिश रखने वाले दो परिवारों में आपस में जमकर तेजधार हथियार व लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी आम्त्मा राम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।