Jind News: जींद में जिला परिषद की अध्यक्ष मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने पटका पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार, महिपाल ढांडा और चेयरमैन कर्मबीर सैनी मौजूद रहे। मनीषा रंधावा को जननायक जनता पार्टी के समर्थन से चेयरपर्सन का पद मिला था। जिसके बाद मनीषा रंधावा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थीं।
अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग
जिला परिषद में चेयरपर्सन सहित कुल 25 पार्षद हैं। 2 दिसंबर को जिला परिषद वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला और बीजेपी 18 पार्षदों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा से मुलाकात की। सभी पार्षदों ने मनीषा रंधावा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जारी करने के लिए शपथ पत्र सौंपे थे। जिसके बाद वोटिंग की तिथि डीसी द्वारा 13 दिसंबर निर्धारित की गई थी। चेयरपर्सन को कुर्सी से हटाने के लिए दो तिहाई यानी 25 में से 17 पार्षदों का बहुमत जरूरी है। जबकि मनीषा रंधावा को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 9 पार्षदों का बहुमत चाहिए।
Also Read: हरियाणा में 4 जनवरी से पहले हो जाएगा निकाय चुनावों का ऐलान, सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर करेंगी काम
अब मनीषा रंधावा ने भाजपा पार्टी में शामिल हो गई हैं। ऐसे में स्थिति बिल्कुल बदल गई है। इस पर अध्यक्ष मनीषा रंधावा का कहना है कि वह बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर अब काम करेंगी। अपने काम से पार्टी को मजबूती देंगी। अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अब बीजेपी की कार्यकर्ता हैं। 13 दिसंबर को पार्टी की तरफ से जो भी फैसला लिया जाएगा, उन्हें वो मंजूर होगा।
Also Read: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विपक्ष पर वार, कांग्रेस की समझ में नहीं आ रहा लोकतंत्र, ना ही चाहते अंत्योदय