Logo
जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की कार को कब्जे में ले लिया है। कार से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद की गई है।

Jind Encounter Case: जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश 2 करोड़ की फिरौती लेने आए थे। उस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलियां चला दी। फायरिंग के दौरान एक गोली बदमाशों की कार पर जा लगी। जिसके बाद बदमाश अपनी कार मौके पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। 

जानकारी के मुताबिक,  विश्वकर्मा चौक पर शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहां दो बदमाशों ने गोहाना के रहने वाले एक व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती की मांगी थी। बदमाशों ने फिरौती की रकम लेकर व्यापारी को नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर बुलाया था। इसकी जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को पैसे लेकर तय स्थान पर भेज दिया। 

Also Read: बिहार और हरियाणा क्राइम ब्रांच ने ढेर किया 2 लाख का इनामी बदमाश, जदयू के विधायक से भी मांगी थी रंगदारी

कार से तलवार और 2 पिस्तौल बरामद 

वहीं सोनीपत की CIA  टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई थी। बदमाशों की नजर जब पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब फायरिंग की तो गोली बदमाशों की गाड़ी पर लग गई। बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने मौके से कार को भी जब्त कर लिया है। तलाशी लेने पर पुलिस ने कार से एक तलवार और 2 पिस्तौल बरामद की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Also Read: बिहार का कुख्यात गैंगस्टर ढेर, हरियाणा में 2 लाख के इनामी सरोज राय का एनकाउंटर, मुठभेड़ में जवान भी घायल

5379487