जींद: विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी है। 24 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक यह परीक्षाएं होंगी, जिसमें छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय मुखिया को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि डेटशीट अपने अधीनस्थ विद्यालय मुखिया के साथ सांझा करते हुए विद्यालय स्तर पर सेट परीक्षाओं का आयोजन सुनिश्चित करें। अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक अवसर एप, पोर्टल पर अपलोड करवाने की जिम्मेदारी विद्यालय मुखिया या प्रभारी की रहेगी।

यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

छठी कक्षा के लिए 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 26 सितंबर को गणित, 27 सितंबर को हिंदी, 28 सितंबर को अंग्रेजी, 30 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, एक अक्टूबर को विज्ञान व चार अक्टूबर को ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा होगी। सातवीं कक्षा की 25 सितंबर को हिंदी, 26 सितंबर को ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर, 27 सितंबर को अंग्रेजी, 28 सितंबर को विज्ञान, 30 सितंबर को गणित, एक अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू व चार अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

8वीं की 25 से शुरू होंगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की तरफ से आठवीं कक्षा की 25 सितंबर को ड्राइंग, संगीत, होम साइंस, एग्रीकल्चर, 26 सितंबर को विज्ञान, 27 सितंबर को गणित, 28 सितंबर को हिंदी, 30 सितंबर को अंग्रेजी, एक अक्टूबर को सामाजिक विज्ञान, चार अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी। नौवीं कक्षा की 25 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 26 सितंबर को अंग्रेजी, 27 सितंबर को गणित, 28 सितंबर को हिंदी, 30 सितंबर को विज्ञान व एक अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी। दसवीं कक्षा की 25 सितंबर को विज्ञान, 26 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, एनएसक्यूएफ, 27 सितंबर से सामाजिक विज्ञान, 28 सितंबर को अंग्रेजी, 30 सितंबर को हिंदी व एक अक्टूबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षा का यह रहेगा शेड्यूल

11वीं कक्षा की 24 सितंबर को फाइन आट्र्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी, 25 सितंबर को सोशलॉजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, 26 सितंबर को कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, 27 सितंबर को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट, 28 सितंबर को हिंदी, 30 सितंबर को गणित, बायोलॉजी, पोल साइंस, पब्लिक एड, एक अक्टूबर को इकोनॉमिक्स, होम साइंस, चार अक्टूबर को अंग्रेजी, सात अक्टूबर को एनएसक्यूएफ व आठ अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

12वीं की इस प्रकार होंगी परीक्षा

12वीं कक्षा की 24 सितंबर को कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, 25 सितंबर को गणित, बायोलॉजी, पोल साइंस, पब्लिक एड, 26 सितंबर को हिंदी, 27 सितंबर को अंग्रेजी, 28 सितंबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, 30 सितंबर को सोशलॉजी, बिजनेस स्टडीज, कैमिस्ट्री, एक अक्टूबर को फाइन आट्र्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी, चार अक्टूबर को हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंट्स, सात अक्टूबर को इकोनॉमिक्स, होम साइंस व आठ अक्टूबर को एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी।