जींद: किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर खनोरी बॉर्डर पर शनिवार को होने वाली महापंचायत की कॉल पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किसान आंदोलन (Farmers Movement) की ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान शनिवार को होने वाली महापंचायत के संबंध में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एसपी ने सभी थाना प्रभारी, सीआई स्टाफ जींद, नरवाना, सफीदों, डिटेक्टिव स्टाफ, सभी चौकी इंचार्ज को बॉर्डर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के आदेश दिए।

दातासिंह वाला व खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 लागू

एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनोरी बार्डर (Khanori Border) पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू की गई है। इसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में एकत्रित नहीं हो सकते। पैदल या ट्रैक्टर व ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

दातासिंह वाला बॉर्डर पर 21 कंपनियां तैनात

पंजाब के लगते दातासिंह वाला बॉर्डर (Datasingh Wala Border) पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेगी। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। बॉर्डर पर तैनात कंपनियों में 5 कंपनी सेंटर फोर्स, चार कंपनी आईआरबी, दो एचपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कम्पनी महिला फोर्स सहित जिला पुलिस की 9 कंपनियां तैनात रहेगी। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें।