जींद: धुंध के चलते जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेन फरवरी माह तक रद्द कर दी गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। रद्द रहने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04424 व ट्रेन नंबर 04988 जींद-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द किया गया। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर ट्रेन दो दिसंबर से लेकर एक मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली-जाखल पैसेंजर भी एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। जींद-दिल्ली रूट पर यह चार ट्रेन (Train) रद्द रहेंगी तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेन नंबर 04424 व ट्रेन नंबर 04431 चलाने की मांग
दैनिक यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र पांचाल व सचिव सुरेंद्र कुमार ने ट्विट कर रेलवे अधिकारियों से ट्रेन नंबर 04424 व ट्रेन नंबर 04431 चलाने की मांग की। सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह दोनों ट्रेन अगर बंद हो जाएंगी तो यात्रियों को जींद से दिल्ली रूट पर आवागमन करने में परेशानी होगी। यात्रियों के हित के लिए यह दोनों ट्रेन सुचारू रूप से चलाई जानी चाहिए। क्योंकि रोजाना हजारों लोग काम के लिए दिल्ली की तरफ सफर करते है। वहीं, युवा पढ़ाई के लिए रोहतक व दिल्ली जाते है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
धुंध के चलते रद्द रहेगी ट्रेन
जींद रेलवे जंक्शन (Railway Junction) अधीक्षक जेएस कुंडू ने कहा कि धुंध के चलते जींद-दिल्ली रूट पर ट्रेन रद्द रहेंगी। जिसमें से ट्रेन नंबर 04431 को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं अन्य तीन ट्रेन रद्द रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के तरफ से जो भी आदेश जारी किए जाएंगे, उसी के आधार पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।