Kaithal Road Accident: कैथल में एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा के वक्त दोनों बुलेट पर सवार थे। उस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। 

हादसे के वक्त बुलेट पर सवार थे 

घटना कैथल के तारांवाली गांव की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय विक्रम और 20 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। दरअसल विक्रम और विकास बुलेट पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल खरका गांव जा रहे थे। जब उनकी बुलेट तारांवाली गांव के पास पहुंची तो उस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में पता लगने पर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों भाई पढ़ाई के साथ खेती बाड़ी करके घर का भरण पोषण करते थे। विक्रम की शादी हो चुकी थी, उसकी एक बेटी भी है। पुलिस ने विक्रम के जीजा प्रेम सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read: सोनीपत सड़क हादसे में SI की मौत, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस