कैथल: सोमवार अलसुबह हरसौला-सिसमौर मार्ग पर सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों की सहायता से तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

गांव सिसमौर पार्टी में गए थे युवक

दुर्घटना में घायल युवक अंकित ने बताया कि उसके गांव के ही युवक अंग्रेज का भाई दो दिन पहले विदेश गया है। इस कारण अंग्रेज ने अपने घर गांव सिसमौर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में वह, उसका दोस्त अभिषेक व हरसौला निवासी आशु अपने दोस्त अंग्रेज के घर पर गए हुए थे। जब वे वापस आ रहे थे तो सामने से एक कार चालक अपनी कार को लापरवाही से चलाता आ रहा था। अंग्रेज ने कार को बचाने के लिए दूसरी साइड किया तो कार का संतुलन बिगड़ गया। उनकी कार साइड में खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग गया।

अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

तितरम थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। साथ ही अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान लिए गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अज्ञात कार चालक की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।